top of page

Panache Group [Aadhya Publishing house]

Public·74 panache patrons

Piyush Goel

Best Panache Patron

अगर सफलता चाहते हो तो इन १२”स” पर काम कर लो

सफलता : जब भी हम सफलता की बात करते हैं, सपनों की बात जरूर होती हैं हो भी क्यों ना सपने ही तो हैं जो हमें कुछ करने के लिए कहते हैं, और “जो करते हैं अपने सपनों से प्यार वो मेहनत से नहीं करते इनकार”और सफलता को चूमते हैं, और आपको बता दूँ,जिन लोगो ने इन चार चीजों पर काम किया हैं ऑब्जरवेशन, इमेजिनेशन,क्रिएशन एंड इनोवेशन उनको सफल होने से कोई रोक नहीं पाया.

दोस्तों, इन “१२ स” पर काम करना.

१.सोचना

२.सपनें

३.संगत

४.सीखना

५.सिंचना

६.संयम

७.संघर्ष

८.समर्पण

९.सहनशीलता

१०.साहस

११.संतुलन

१२.समय

सफलता निश्चित हैं.

दोस्तों,जिन्होंने मुश्किलों का सामना किया और अपना लक्ष्य एक रखा, उन लोगों ने इतिहास में अपना नाम लिखवाया हैं, चाहें वो ९९९ बार फेल हुआ हो,चाहें वो २५ बार फेल हुआ हो और चाहें वो १००९ बार फेल हुआ हो, इन लोगों ने अपना लक्ष्य एक ही रखा,अपनी असफलताओं से सीखा, फिर प्रयास किया, प्रयास करते गये जब तक सफल नहीं हुए अंतः सफल हुए और इतिहास में नाम लिखवा दिया.ज़िंदगी को आने वाले हर मोड़ पर परीक्षा पास करनी होती हैं,ईश्वर भी देख लेता हैं मैंने इसकी बहुत परीक्षा ली हैं और ये भी हर परीक्षा में पास होता चला गया, अब तो सफलता इसकी झोली में डाल ही दो.अंत में एक ही शब्द याद आता हैं मेहनत, मेहनत और सिर्फ़ मेहनत, क्योंकि मेहनत का कोई विकल्प नहीं हैं.

68 Views

beautifully worded. so true our dreams when get wings to fly and go ahead with a proper planning ,reach the destination successfully

About

WelWelcome to Aadhya Publishing House, a haven for creativit...

bottom of page